
इंडियन आयल का नया पेट्रोल पंप BHV स्मार्ट फ्यूल्स का भव्य उद्घाटन

सरायमीर फूलपुर के बीच मनरा जगदीशपुर आजमगढ़ में इंडियन ऑयल का नया पेट्रोल पंप BHV स्मार्ट फ्यूल्स का भव्य उद्घाटन 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार को 11:00 बजे दिन में माननीय सहजानंद राय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर के द्वारा किया जाएगा ।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुरारी विश्वकर्मा,विनोद राय,भाजपा निवर्तमान अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,विवेक कुमार मैनेजर RSA आजमगढ़ आइओसीएल व अन्य वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रहेगी ।पेट्रोल पंप संचालक विजय कुमार ने बताया की हम अपने BHV स्मार्ट फ्यूल्स से शुद्ध डीजल पेट्रोल के साथ ड्राइवर की सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए शुद्ध पेयजल साफ़-सुथरी प्रशाधन व्यवस्था व गाड़ी में हवा भरने के लिए निशुल्क स्मार्ट मीटर के साथ हवा भरने की सुविधा दी गई है जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े हमारा उद्देश्य इंडियन ऑयल के भरोसे को कायम रखना,डीजल पेट्रोल में शुद्धता रखना और ग्राहकों की सुविधाओं विशेष ख्याल रखना है ।
जन चौपाल में जाते समय ओमप्रकाश राजभर की स्कोर्ट गाड़ी गड्ढे में फंसी, ग्रामीण बने मददगार


Share this content:
















Post Comment