
दिल्ली किसान आन्दोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा, आजमगढ़ की इकाई , दिल्ली किसान आन्दोलन की पांचवीं वर्षगांठ पर आजमगढ़ में प्राइवेट बस स्टैंड नरौली से 12.30बजे से मार्च निकाला मार्च में लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे,” नरेंद्र मोदी होश में आओ, किसानों से किये वादा पूरा करो, किसानों को कर्ज से मुक्त करो, एम एस पी की कानूनी गारंटी करो,गुलामी का दस्तावेज श्रम कोड वापस लो, बुलडोजर राज मुर्दाबाद,आदि नारे लगा रहे थे मार्च जिला मुख्यालय पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश, लोकमंच के रविन्द्र राय, जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव किसान संग्राम समिति के सुबेदार यादव क्रान्तिकारी किसान यूनियन के रामनयन यादव और किसान महासभा के कामरेड वेद प्रकाश उपाध्याय कर रहे थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से किये वादा से मुकर चुकी है और कृषि कानून को राज्यों के जरिए पिछले दरवाजे से लागू करना चाहती है इतना ही नहीं बिजली का निजीकरण कर बिजली से आम जनता को भी दूर कर रही है साथ बिहार चुनाव फतह के बाद मोदी सरकार ने चार श्रम कोड लागू कर मजदूरों को गुलामी के तरफ धकेल दिया है मोदी योगी सरकार में अफरातफरी मची है बाजार से खाद गायब है आपदा से फसलों की बर्बादी का मुआवजा मिला नहीं उल्टे किसानों पर मुकदमा हो रहा है मोदी योगी सरकार पूरी तरह से मजदूर किसान विरोधी है और सोची समझी रणनीति के तहत अडानी अम्बानी के हित के लिए मजदूरों किसानों पर हमला कर रही है वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार का रवैया नहीं बदला तो संयुक्त किसान मोर्चा आगे आन्दोलन तेज करेगा। मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक कामरेड विनोद सिंह, सह संयोजक दान बहादुर मौर्या, कामरेड ब्रजेश नारायण व अन्य किसान संगठन के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे । भारतीय संविधान दिवस पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आजमगढ़ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब के मूर्ति पर किया माल्यार्पण

निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोर दे रहे पुलिस को खुली चुनौती

Share this content:
















Post Comment