NEWS HIGHLIGHTS

साइबर फ्राड का 23,190/- रूपया वापस कराया गया |

Police station
 साइबर फ्राड का 23,190/- रूपया वापस कराया गया |
प्रीति गुप्ता पत्नी रूपेश मोदनवाल निवासी सिधारी थाना सिधारी जपनद आजमगढ की रहने वाली है | आवेदिका द्वारा इन्स्टाग्राम पर वर्क फ्राम होम का विज्ञापन देखकर क्लिक किया गया था | जिससे उक्त विज्ञापन से सम्बन्धित मैसेज व्हाट्सएप्प पर आने शुरू हो गये | उसके बाद टेलीग्राम पर मैसेज आने शुरू हो गये | आवेदिका को उपरोक्त मैसेज का लिंक प्राप्त हुआ | जिससे आवेदिका द्वारा क्लिक करने पर उसको कुछ रूपये 10,20 व 50 रूपये प्राप्त हुए थे | उसके पश्चात् आवेदिका से 29,800/- रूपये भेजने के लिए कहा गया था आवेदिका कुछ लाभांश के लालच में आकर 29,800/- रूपये फ्राडस्टर के खाते में भेज दिया गया था | बाद में आवेदिका को ज्ञात हुआ कि मेरे साथ साईबर फ्राड हुआ है , तो आवेदिका द्वारा साइबर शिकायत नं0 23107250108045 दर्ज कराया गया था । आवेदिका प्रीति गुप्ता पत्नी रूपेश मोदनवाल निवासी सिधारी थाना सिधारी जपनद आजमगढ द्वारा साईबर आनलाइन NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 23107250108045 दर्ज कराया गया था | शिकायत दर्ज होने के उपरान्त विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदिका का पैसा 23190 /- रुपया आवेदिका के खाते मे वापस कराया गया । जिसमे उ0नि0 विधनेश वर्मा,उ0नि0 नितीश सिंह ,का0 महेश कुमार ,म0का0 रीना यादव थाना सिधारी आजमगढ़ टीम ने विशेष योगदान दिया ।

कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

IMG-20250905-WA00281 साइबर फ्राड का 23,190/- रूपया वापस कराया गया |

 

Share this content:

Post Comment