
एयरटेल पेमेंट बैंक ने खाताधारक के परिजन को दिया 3 लाख का चेक
एयरटेल पेमेंट बैंक ने सड़क दुर्घटना में मृतक की पत्नी को सौंपा तीन लाख का बीमा चेक

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर गल्ला गांव निवासी रबिंद्र चौहान की बीते 8 जून को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। रबिंद्र चौहान एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहक थे। एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाता खोलने पर मुफ्त दुर्घटना बीमा प्रदान करता है। इसी योजना के तहत मृतक की पत्नी गायत्री कुमारी को तीन लाख रुपये का बीमा भुगतान किया गया।

मृतक के परिजनों की उपस्थिति में एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारियों और सेल्स हेड पवन सिंह, डिस्ट्रीब्यूशन हेड कुनाल झा ने गायत्री कुमारी को तीन लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर पवन सिंह ने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलने के साथ ही ग्राहकों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम में जोनल मैनेजर अमन जयसवाल, ग्राहक सेवा अधिकारी संजय मौर्या, टेरिटरी मैनेजर भूपेश पाण्डेय और बीसी एजेंट शैलेन्द्र सिंह (दी वर्ड कंप्यूटर) भी मौजूद रहे। यह पहल न केवल मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि एयरटेल पेमेंट बैंक की ग्राहक हितैषी नीतियों को भी दर्शाती है ।

दो दिवसीय नवाचार एवं नालेज शेयरिंग कार्यक्रम आजमगढ़ में संपन्न

Share this content:


















Post Comment