नहर सिंचाई विभाग ने दिखाया मुकदमे का डर

एक जुट हुवे बड़सरा खालसा के ग्रामीण 

खबर निजामाबाद तहसील के तहबरपुर ब्लॉक स्थित बड़सरा खालसा ग्राम सभा जहां पर शारदासहायक नहर 32 के बगल में बने घर के मालिक भानुप्रताप को सिचाई विभाग जिलेदार प्रथम द्वारा नोटिस मिला नोटिस मिलने के बाद भानुप्रताप ने परिवार वाले नोटिस का उत्तर देने आफिस गए तो उत्तर का लेटर न लेकर जबरदस्ती मुकदमा करने के लिए कहा गया | जिसके बाद उनलोगों ने ये बात गाँव वालों को बताई जिससे गाँव के लोगों ने एकजुट होकर इसका विरोध करना तय  किया |

बातचीत  करते हुवे गाँव के लोगों ने

बातचीत  करते हुवे गाँव के लोगों ने बताया कि यह पुलिया 8 वर्ष पूर्व की लागि है जबकि भानुप्रताप का मकान साल छह महीने पहले बना है यदि यह पुलिया तोड़ या हटा दी जाती है तो यहाँ के अधिकतर किसान अपने खेतों की सिचाई,जुताई और देख-रेख नहीं कर पाएंगे,बातचीत के दौरान सतई दादा ने बताया की यह पुलिया हट गई तो किसान की स्थिति मरने जैसी हो जाएगी |

बातचीत के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान संतोष

बातचीत के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान संतोष ने बताया की हम विभाग से पक्की पुलिया की मांग रखेंगे और जबतक पक्की पुलिया नहीं बन जाती तबतक यथावत स्थिति रखा जाय जिससे लोगों को असुबिधा न हो | भानुप्रताप के बेटे ने बताया कि हमारे ऊपर अनैतिक तरीके से मुकदमा करने की साजिश है यह समस्या ग्रामसभा की है न हमने यह पुलिया लगाई है और न ही हम इसे निकालने का कोई अधिकार रखतें हैं क्यूंकि यह पुलिया बहुत पुरानी है हमने तो अभी साल छह महीने पहले ही अपने जमीन मे घर बनवाया है जो नोटिस दिया गया यह सोची समझी साजिश है | मौके पर गाँव के प्रधान संतोष यादव श्रीकेश,गंगा राजभर, सतई यादव,इंदल यादव,हरजू राजभर रिंकू कुमार,अभिषेक कुमार,सोनू कुमार,हरिश्चंद्र, इत्यादि लोग मौजूद रहे |            WhatsApp-Image-2025-02-18-at-22.17.02_25c9405a-300x169 नहर सिंचाई विभाग ने दिखाया मुकदमे का डर

और पढ़ें……

12 फरवरी है क्रिकेट के दीवानों
गौहर जान: भारत की पहली 

Share this content:

4 thoughts on “नहर सिंचाई विभाग ने दिखाया मुकदमे का डर”

Leave a Comment