NEWS HIGHLIGHTS

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

नेताजी सुभास चंद्र बोस

WhatsApp-Image-2025-01-23-at-17.06.44_62d60605-1024x768 पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद के प्रांगण में

दिनांक 30 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद के प्रांगण में हमारे देश की महानायक महान वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनके पद चोन पर चलने का प्रण लिया राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने देश के नौजवानों को तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा की उद्घोष के साथ देश के प्रति समर्पण और त्याग का मंत्र दिया था |

नेताजी सुभाष चंद्र…….

नेताजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह अंबेडकर जी के सपनों का भारत बनाने के लिए जब तक देश का युवा हर अत्याचार अन्याय के खिलाफ खड़ा नहीं होगा संघर्ष नहीं करेगा तब तक छोड़ दो हमारे देश में अमन चैन कायम होना बहुत ही मुश्किल होगा इसलिए देश के हर युवा नौजवान को हर अत्याचार और अन्य के खिलाफ आवाज बुलंद करना पड़ेगा इस अवसर पर अनिल यादव डॉक्टर आदित्य सिंह रामप्रवेश चंद्र देव यादव हंसराज आर्यन मिथिलेश मनोज कथा अकादमी की समस्त बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे

Share this content:

Post Comment