NEWS HIGHLIGHTS

नमस्ते निजामाबाद

NAMSTE NIZAMABAD

 

 

 

 

WhatsApp-Image-2025-03-03-at-15.00.48_c06146f9-300x169 नमस्ते निजामाबाद WhatsApp-Image-2025-03-03-at-15.00.49_495da512-300x169 नमस्ते निजामाबाद

 

नमस्ते निज़ामाबाद……

 

 

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ……

निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अनिल यादव यादव को गांव गांव में भारी संख्या में लोगों का जन समर्थन मिल रहा है आज सोमवार को सुबह ग्यारह बजे ग्राम सभा पाईनंदा पुर और हजारेमल पुर गांव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने चौपाल लगाकर लोगों कि कि समस्याओं को सुना और उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग अपने घर में केवल एक पंखा दो तीन एल ई डी बल्ब जलाते हैं लेकिन विद्युत विल चार से पांच हजार रुपया आती है प्राइवेट मीटर रीडर विद्युत विभाग का धौंस देकर मनमाने ढंग से विल भेजते हैं और जो बड़े लोग उनके घरों कि विल तीन चार सौ रुपए आती हैं बिजली विभाग कि मिली भगत से यह धंधा पूरे क्षेत्र में फलफूल रहा है जिसके कारण गरीब कर्ज दबा जा रहा है । अनिल यादव ने नमस्ते निजामाबाद कार्यक्रम कहा कि भाजपा सरकार दलित पिछड़े और मुसलमानों पर उत्पीड़न कर रही है बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं है नहरों में समय से पानी नहीं मिलता है विद्युत सप्लाई अक्सर बाधित रहती हैं जिसके कारण किसान भुखमरी के कगार पर खड़ा है लोग घर गांव छोड़कर महानगरों में जाकर दस पांच हजार कि नौकरी रात दिन कर रहे हैं किसानों के पास करोड़ों कि जमीन में कुछ पैदा नहीं हो पाता है जैसे फसल तैयार होती हैं उसे जानवर खा जा रहे हैं इस सरकार में अधिकारी कर्मचारी मालामाल हैं किसान नौजवान मुसलमान दलित पिछड़े सब परेशान हैं उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जीतने के बाद गायब हो जाते हैं इस अवसर पर अनिल यादव नदीम खान अमरजीत यादव आदि लोग उपस्थित थे।

 

सुविधाओं एवं संसाधनों के अभाव में दर दर…..

 

नहर सिंचाई विभाग ने दिखाया मुकदमे का डर…..

Share this content:

Post Comment