नमस्ते निजामाबाद

 

WhatsApp-Image-2025-03-02-at-12.55.11_508fe6ca-300x174 नमस्ते निजामाबादWhatsApp-Image-2025-03-02-at-12.55.11_2db969e8-300x169 नमस्ते निजामाबाद WhatsApp-Image-2025-03-02-at-12.55.11_f22b82a0-169x300 नमस्ते निजामाबाद

नमस्ते निजामाबाद डीहवाबारी 

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के डिहवाबारी गांव में आज रविवार को सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस पार्टी के निजामाबाद विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने नमस्ते निजामाबाद नामक कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर लोगों कि समस्याओं कि जानकारी ली और उसका निराकरण कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है ग्रामीणों ने बिजली कि बहुत ज्यादा आती हैं गांव में नाली सड़क सब खराब हो गई है जिसके कारण लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसानों कि फसलों को आजाद पशुओं से काफ़ी नुकसान हो रहा है जनप्रतिनिधि काफ़ी गांव में आते नहीं है क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कोई महा विद्यालय नहीं है जिसके कारण लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण में दूसरे शहरों में जाना पड़ता है कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि नमस्ते निजामाबाद कार्यक्रम का मतलब यही है कि 6 सौ गांवों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी का फार्म भरकर लोगों को भारतीय संविधान कि एक पुस्तक दी जा रही है और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। अनिल यादव ने कहा कि निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र विकास से काफ़ी दूर है इसके लिए जीवन भर संघर्ष करने का संकल्प ले कर राजनीति करने के लिए आप लोगों के बीच में आया हूं पूरे देश में लोग कांग्रेस पार्टी को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं आने वाले समय में देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कि सरकार होगी। चारों तरफ विकास कार्य होगा। कांग्रेस पार्टी कि सरकार आपसी भाई चारे के सहयोग से देश तरक्की करेगा।

 

नमस्ते निज़ामाबाद….

 

 

जय किसान आन्दोलन किसान महापंचायत

Share this content:

Leave a Comment