नमस्ते निज़ामाबाद अभियान शुरू, हर ग्रामसभा में होगा संवाद
*निज़ामाबाद में 600 बैठकें करेंगे संगठन महासचिव अनिल यादव*
*एक लाख लोगों से समर्थन पत्र भरवायेंगे अनिल यादव*
*100 दिन चलेगा अभियान,स्थानीय मुद्दों को उठायेंगे अनिल यादव*
*1 लाख लोगों तक पहुँचने का संकल्प, युवाओं को जोड़ने पर ज़ोर*
*सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना और संविधान सुरक्षा के मुद्दे पर भी होगी गोलबंदी*
निजामाबाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, जातीय जनगणना और संविधान सुरक्षा को केंद्र में रख करके ‘नमस्ते निज़ामाबाद’ नाम से अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान को 100 दिन तक चलाया जाएगा। हर ग्राम सभा में इस अभियान के तहत तीन बैठकें आयोजित की जायेंगी। इस तरह 100 दिन के भीतर विधानसभा में 600 बैठकें की जायेंगी। स्थानीय मुद्दों पर एक लाख लोगों से समर्थन पत्र भरवाया जाएगा। अनिल यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि निज़ामाबाद से बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है। 10- 12 हज़ार रुपये के लिए नौजवान पूरी जवानी सूरत, लुधियाना, बम्बई और कलकत्ता जैसे शहर में गला रहे हैं। तीज-त्यौहार को भी वह घर नहीं आ पाते। शिक्षा की बदहाली की स्थिति यह है कि पूरे विधानसभा में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। अस्पताल खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। थाना-तहसील भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं। इन सारे मुद्दों पर जनप्रनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसी बुनियादी ज़रूरतों पर एक व्यापक मंथन किया जाएगा और सामूहिक तौर पर इन मसलों के सकारात्मक ढंग से हल करने के लिए भी सामूहिक पहल भी की जाएगी। कांग्रेस नेता और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों की विरोधी है। थाने और तहसीलों में दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों का शोषण हो रहा है। इस शोषण और भेदभाव के ख़िलाफ़ भी मज़बूत और निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना और संविधान बचाने की लड़ाई के लिए ज़मीन पर भाजपा के ख़िलाफ़ मज़बूत गोलबंदी की जाएगी। इस अभियान को संचालित करने के लिए 51 सदस्यों की निज़ामाबाद एक्शन कमेटी (Nizamabad Action Committee-NAC) का गठन भी किया।
जय किसान आन्दोलन किसान महापंचायत सेन्टरवा आजमगढ
संस्कार शिक्षा मोबाईल
Share this content: