जय किसान आन्दोलन किसान महापंचायत सेन्टरवा आजमगढ
आजमगढ़ निजामाबाद के सेंटरवा में बाजार के सामने बाग में किसानो की विभिन्न,समस्याओं जैसे एमसपी खाद ,पानी ,बीज ,छुट्टा व जंगली जानवरों का प्रकोप, बेतहाशा बिजली बिल वृद्धि, रोजगार ,सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा आदि समस्याओं को लेकर जय किसान आंदोलन जिला अध्यक्ष श्री बांके लाल यादव की अध्यक्षता में विशाल किसान महा पंचायत की गई है किसान महापंचायत के मुख्य अतिथि जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजनेत यादव ने संबोधित करते हुए कहा की आजमगढ़ की धरती समतल वा काफी उपजाऊ है यहां हर प्रकार की फसलें साग ,सब्जी ,मूंगफली, चना ,मटर ,अरहर ,सूर्यमुखी, मक्का ,उड़द ,आलू ,गेहूं, धान , गन्ना ,आदि सभी फसले भरपूर होती हैं लेकिन इस समय जंगली जानवरों जैसे नीलगाय ,बन सुअर , छुट्टा गाय सांडों का प्रकोप काफी बढ़ गया है रात भर रखवाली के बाद भी किसान अपनी फसलें नहीं बचा पा रहे हैं
यहां के किसानों की मक्का, साग ,सब्जी , मटर ,अरहर ,आलू आदि फसलें
यहां के किसानों की मक्का, साग ,सब्जी , मटर ,अरहर ,आलू आदि फसले न बच पाने के कारण किसानों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है फसले न बचने ,से चारों तरफ त्राहि त्राहि वा हाहाकार मचा है लोग भुखमरी व कुपोषण के शिकार हो गए हैं श्री यादव ने कहा कि पिछली व वर्तमान सरकारो ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया कि गांव में विद्युतीकरण करते समय खेतों में ट्रांसफार्मर नहीं लगा जिससे किसान सिंचाई के लिए मोटर नहीं लगा सकते हैं यहां के 99 प्रतिशत किसान डीजल इंजन से खेती करने के लिए बाध्य हैं यहां के मजदूर किसान सिर्फ घरेलू बिजली का इस्तेमाल कर पाते हैं इसके बावजूद किसानों मजदूरों को इतनी भारी बिजली बिल आ गई है जो देने से असमर्थ हैं इसका फायदा उठाकर बिजली कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू है लोगों का तार काटना बिजली बिल में राहत के नाम पर नाजायज पैसा वसूलना जिससे बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है बिजली विभाग कर्मचारी लोगों का जीना दुश्वार कर दिया हैं श्री यादव ने कहा कि सरकारी योजनाएं जैसे मनरेगा, शादी अनुदान ,कृषि यंत्र ,सब्सिडी योजना सोलर पम्प नाबार्ड लघु उद्योग आदि योजनाएं सिर्फ कागजों में चल रही हैं खाद बीज में लूट मची है नहरो में पानी का कोई टाइम टेबल नहीं है अंत में सभी किसानों के राय मशवरो के बाद निम्न प्रस्ताव पास किए गये और सरकार से मांग की गई
1 – जंगली जानवरों जैसे नीलगाय वनसुवरा को जंगलों में तथा छुट्टा गाय सांडों को गौशाला में संरक्षित किया जाए
2 – किसानों मजदूरों की अब तक की घरेलू बिजली बिल माफ करके 300 यूनिट तक बीजली फ्री की जाए
3 – नाबार्ड , खादी ग्रामोद्योग व अन्य योजनाओं से हर गांव में कम से कम दो-दो लघु उद्योग स्थापित किए जाएं तथा सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए
4 – सरकारी, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए
5- नहरों में पानी की समय सारणी बनाकर समय से पानी उपलब्ध कराया जाए वह सिल्ट सफाई में जहां कमी है उसे अभिलंब पूरा किया जाए
6- खाद वा बीज समय से उपलब्ध कराई जाए तथा इसमें मिलावट व कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए किसान पंचायत को प्रिंस चौहान उत्तम यादव रिंकू यादव, .श्यामदेव यादव ., रोहित कुमार, विवेकानंद, डा अश्वनी यादव निजामुद्दीन, भीम जी दिनेश चन्द ,राजनाथयादव हीरालाल , अनिल चौधरी, तारा देवी , शिमला ,यादवेन्द्र पटेल , आदि लोगों ने संबोधित किया संचालन जिला युवा अध्यक्ष आशीष पटेल ने किया
Share this content:
4 thoughts on “जय किसान आन्दोलन किसान महापंचायत सेन्टरवा आजमगढ”