चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

images-8-300x169 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया । भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने 42 रन  का सहयोग रहा । भारत ने 48.1 ओवर में चार विकेट शेष रहते 267 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो रविवार (9 मार्च) को फाइनल में भारत से भिड़ेगा।

कोहली द हीरो

images-6-300x168 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  28 रन बनाकर लेग बिफोर हो गए । उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर परी को संभालते हुए 62 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 30 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने में महारत का परिचय देते हुए 98 गेंद में 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 24 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 34 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई ।

  • ऑस्ट्रेलिया की खराब रही शुरुआत…..

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। सलामी बल्लेबाद कूपर कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेविस हेड ने धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेले और जब भारत के लिए खतरा बन रहे थे तो वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया और मैच का अपना पहला विकेट लिया । ट्रेविस हेड 33 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन  29 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जोश इंग्लिस  11 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ 73 न बनाकर आउट हुए। कप्तान ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल 7 रन ही बना सके। बेन  19 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए। नाथन एलिस ने 10 रन बनाए। हार्दिक ने जंपा को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष……

Share this content:

Leave a Comment